कानपुर एडीजी की बहन से घर के बाहर लूटपाट, पुलिस प्रसाशन की खुली पोल

2018-04-21 40

kanpur ADG sister looted by robber in front of her house

कानपुर में लुटेरे बेखौफ है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लखनऊ में तैनात ADG सुरक्षा शाखा की बहन संग लुटेरों ने घर के बाहर ही चेन लूट की घटना को अंजाम दे दिया और जब महिला ने विरोध किया तो बेखौफ लुटेरे तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची किदवईनगर थाना पुलिस लूटेरों की तलाश में जुट गई है। ADG की बहन संग दिन दहाड़े हुई लूट की सूचना से आलाधिकारियों के हाथ पैर फूल गए है। इस घटना के बाद कानपुर में कानून व्यवस्था की भी पोल खोल दी है। निराला नगर निवासी सुमन आर्या आज सुबह अपने पड़ोस में काम कर रहे सफाई कर्मी को बुलाने के लिए घर से बाहर निकली थीं। जैसे ही महिला घर से बाहर निकली तो पीछे से 2 बाइक सवार लुटेरे आए और चेन तोड़ कर भागने लगे।

Videos similaires