हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट मामले में मेरठ पुलिस का यू टर्न

2018-04-21 1,007

meerut police u turn on high profile sex racket

मेरठ पुलिस ने हाई प्रोफाइल होटल में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में दो विदेशी महिलाओं समेत 17 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन दिन निकलते ही पुलिस अपनी इस कहानी से पलट गई। पुलिस की माने तो थाना पल्लवपुरम क्षेत्र स्थित ग्रैंड ए स्टार नाम के इस होटल को गैरकानूनी ढंग से चलाया जा रहा है। सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारा गया लेकिन मौके पर सेक्स रैकेट जैसा कोई साक्ष्य नहीं मिला। जिसके बाद बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया कि आखिर इन सभी लोगों को अवैध हिरासत में क्यों रखा गया। खासतौर पर तुर्कमेनिस्तान की विदेशी महिलाओं का क्या कसूर था जिसके लिए इनकी इस कदर फजीहत की गई।

Videos similaires