बरातियों से भरी बोलेरो नहर में गिरी, तीन की मौत

2018-04-21 20

three people drown to death

कन्नौज। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में बरातियों से भरी बोलेरो उमर्दा नहर पुल से नीचे गिर गई। तेज बहाव के कारण गाड़ी काफी दूर तक बह गई। पीछे से आ रही गाड़ियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। जिसके बाद घंटो चले रेस्क्यू के बाद नहर से कार निकाली गयी, जिसमे दूल्हा समेत दो लोगों की मौत हो गयी।

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के मचुआपुर निवासी लालाराम की पुत्री कोमल की शादी शुक्रवार को होनी थी। शादी पड़ोसी औरैया जिले के अछल्दा थाना के पदमपुर निवासी कमल सिंह से तय हुई थी। शुक्रवार रात कमल सिंह बारात लेकर आ रहा था। बताया जा रहा है के रास्ते में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उमर्दा पुल के करीब उसने अपनी कार रुकवा दी और पीछे से आ रही बारात की दूसरी गाड़ियों का इंतज़ार करने लगा।

Videos similaires