किंग्स इलेवन पंजाब के कोच वीरेंद्र सहवाग का एक बयान गेल को वसूली भाई बना रहा है। गेल का साफ कहना है कि आईपीएल की बोली की कीमत का काम वो कर चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ छक्कों की इन बरसात के साथ जीत क्या मिली. क्रिस गेल ने डिमांड की लंबी चौड़ी लिस्ट सामने रख दी।