आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में, अब तक सर्वोच्च न्यायपालिका राजनीति और विवादों से दूर थी, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ही राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गए. सात विपक्षी दलों के 64 राज्यसभा सदस्यों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का नोटिस उप राष्ट्रपति को सौंपा है. देश के इतिहास में ये पहला मौका है, जब चीफ जस्टिस को हटाने के लिए विपक्षी दलों के सांसद गोलबंद हो गए हैं. आखिर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को हटाना क्यों चाहता है विपक्ष? चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लाने के पीछे की राजनीति क्या है?