बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए कोलकाता हाई कोर्ट ने नामांकन का आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दी है। अब इसकी आखिरी राज्य चुनाव आयोग तय करेगा। हाई कोर्ट ने नामांकन की आखिरी तारीख और वोटिंग के पहले दिन के बीच 21 दिनों के लंबे अंतराल को देखते हुए, फैसला लिया है। अगर कोर्ट के आदेश को कोई चुनौती नहीं देता है, तो वोटिंग की तारीख के बदलने की पूरी संभावना है।