मुरादाबाद: बच्चों के झगड़े बहाने लिया पुरानी रंजिश का बदला, पीट-पीटकर हत्या

2018-04-20 61

A youth murdered after children fight in Moradabad

मुरादाबाद। बच्चों का झगड़ा इतना तूल पकड़ गया कि एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या कर दी गयी। झगड़े की वजह पुरानी रजिंश का मामला सामने आया है। मृतक की बहन का डेढ़ साल पहले तलाक हो गया था तभी से दोनों परिवार में रंजिश चली आ रही है। मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा में मृतक शानू की बहन शबीना की शादी पड़ोस में रहने वाले आरिफ से हुई थी, कुछ दिनों तक तो सब कुछ सही चलता रहा लेकिन डेढ़ साल पहले शबीना को आरिफ ने तलाक दे दिया था।

परिजनों ने शबीना की शादी दूसरी जगह करा दी थी। तभी से आरिफ के घर वाले शानू के परिवार से रंजिश रखने लगे। आज दोनों परिवार के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे तभी किसी बात को लेकर बच्चो बच्चो में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।देखते ही देखते दोनों घरों के परिजन भी आपस में उलझ गए, और आरिफ के परिजनों ने शानू को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया।

तुरंत शानू को निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से शानू को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां शानू को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने तहरीर दे दी है। मुकदमा लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Videos similaires