बहन की शादी के 10 दिन पहले बौखला गया भाई, कुल्हाड़ी से काट डाला

2018-04-20 2,544

amethi brother killed his real sister 10 days before her marriage

मामला अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के अलिया का पुरवा गांव गांव का है जहां के रहने वाले बरसाती के घर में उसकी 19 वर्षीय बेटी शकुन्‍तला की शादी की तैयारियां चल रही थीं, तभी किसी बात को लेकर शकुन्‍तला की बहस अपने 17 वर्षीय भाई से होने लगी। भाई ने इससे नाराज़ होकर बहन की कुल्‍हाड़ी से काटकर हत्‍या कर दी और मौके से फरार हो गया। देर रात हुई इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अमेठी आलोक अग्रहरि ने बताया कि आरोपी नाबालिग युवक मानसिक रूप से विक्षिप्‍त है। बहरहाल शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। बता दें कि मृतका की एक मई को शादी होनी थी इस वारदात से घर मे कोहराम मचा हुआ है कि एक भाई अपनी बहन को इस तरह से मौत के घाट उतार सकता है।

Videos similaires