Time's world's prestigious magazine has released a list of 100 talented celebrities of this year, including Indian team captain Virat Kohli, film actress Deepika Padukone, Microsoft-born Microsoft CEO Satya Nadella and co-founder of cab Services provider Ola Bhavish Agarwal has been given the place. The list includes singer Rihanna, Japanese Prime Minister Shinzo Abe, North Korean leader Kim Jong Un, Canadian Prime Minister Justin Trudeau, Prime Minister Sheikh Hasina of Bangladesh, Shahbad Muhammad bin Salman of Saudi Arabia, Chinese President XI zinping and the Indian Prime Minister of Ireland Leo Varadkar is also included.
टाइम विश्व की प्रतिष्ठित पत्रिका ने इस साल विश्व के 100 प्रतिभाशाली हस्तियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण , भारत में जन्मे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला के सह संस्थापक भावीश अग्रवाल को जगह दी गई है। इस लिस्ट में गायिका रिहाना, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर भी शुमार हैं।