30 लाख रुपए के लिए यमुना एक्सप्रेस वे पर 'फर्जी' गैंगरेप

2018-04-20 41,732

Mastermind of fake gang rape case on Yamuna Express way arrested in Mathura

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती गाड़ी में हुए गैंगरेप के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में पुलिस के अनुसार साजिश रची गयी थी जिसके तहत एक व्यक्ति ने अपने रुपयों की बरामदगी के लिए पीड़िता का इस्तेमाल किया और पीड़िता के भाई की हत्या करने की धमकी देते हुए उसकी आरोपी सलमान से दोस्ती करा दी। इस साजिश के तहत पुलिस ने इसे रचने वाले व्यक्ति सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की तो पता चला कि ये सब एक साजिश के तहत किया गया था और साजिश रचने वाला नोएडा का व्यापारी सुरेंद्र गुर्जर था जिसने सलमान से 30 लाख रुपए वसूलने के लिए पीड़िता की सलमान से दोस्ती कराई और उससे कुछ सलमान के साथ फोटो खींचने के लिए भी कहा। शनिवार के दिन वह खुद पीड़िता को अपनी गाड़ी से ग्रेटर नोएडा छोड़ कर गया जहां से पीड़िता सलमान और उसके दोस्त के साथ मथुरा आयी।

गैंगरेप मामले में सुरेंद्र द्वारा साजिश रचने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आये सुरेंद्र का कहना है कि उसने तो केवल पीड़िता की मदद की थी। इस मामले में पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो वह अब मेडिकल रिपोर्ट के आने का भी इंतजार कर रही है।

Videos similaires