bahraich policeman suspended after indecent behaviour on duty
श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना अंतर्गत बघौड़ा गांव में उर्स मनाया जा रहा था। इस दौरान डांस पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें इलाके के तमाम लोगों ने शिरकत की। वहीं इस थाने के राजापुर चौकी में तैनात सिपाही रियाज अहमद भी उर्स में पहुंचा। रात में करीब 10 बजे इलाकाई हज़ारों लोग बार-बालाओं का डांस देखने में मशगूल थे, तभी एक वर्दीधारी सिपाही रियाज अहमद स्टेज पर चढ़कर थिरकने लगा। उसने बारबालाओं के साथ भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाए और रुपये भी लुटाए। हालांकि यह मामला दो माह पुराना बताया जा रहा है। लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो का पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि सिपाही की इस करतूत से पुलिस महकमे की छवि धूमिल हुई है। बताया कि आरोपित सिपाही रियाज अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनके विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।