तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचला, घटना CCTV में कैद

2018-04-20 1

An old man hit to death by a car in Himachal Pradesh

ऊना। पंजाब के नंगल का 58 वर्षीय रमेश चंद साइकिल पर हिमाचल में ऊना के मैहतपुर में दूध बेचने गया था। रमेश चंद सुबह रोजाना की तरह साइकिल पर दूध लेकर मैहतपुर पहुंचा था और दूध बेचकर अपने घर वापस लौट रहा था। तभी रमेश चंद सड़क पार कर रहा था कि दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। तेज रफ्तार से आ रही कार की टक्कर से रमेश चंद करीब 50 मीटर घसीटता चला गया और हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलावस्था में रमेश को ऊना अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, यह सड़क हादसा बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया है। उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Videos similaires