सीसीटीवी में कैद हुआ गुंडों के साथ पहुंचे असलहाधारी डॉक्टर का आतंक

2018-04-20 139

lucknow 4-5 men attacked on nursing home in lucknow in uttar pradesh.


लखनऊ में बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार एफ आई हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर डॉ. पुष्कर, उसके साथी गोविंद, मनीष समेत 15 लोगों ने रुखसाना नर्सिंग होम के मैनेजर को बुरी तरह पीट दिया।
नर्सिंग होम में ये वारदात सुबह लगभग 4 बजे हुई। जहां अपने गुर्गों के साथ पहुंचे डॉक्टर ने आपसी विवाद के चलते सुबह-सुबह ही नर्सिंग होम में हमला बोल दिया। सारी वारदात नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि नर्सिंग होम के मालिक ने हमलावरों से किसी भी तरह दुशमनी होने से इंकार किया है। मामला शुक्रवार सुबह 4 बजे का है जहां असलहे, लोहे की रॉड और अन्य हथियारों से लैस तकरीबन एक दर्जन बेखौफ कार सवार बदमाशों ने नर्सिंग होम के सामने पहुँचकर गाली- गलौज करना शुरू कर दिया।

Videos similaires