राष्ट्रपति, गृहमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल राम नाईक से सम्मान पा चुकी आगरा की बहादुर बेटी नाजिया खान को दबंगों ने लहूलुहान किया। थाना ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल के पूर्वी गेट के पास विवादित जमीन की वजह से हुआ हमला। एडीएम सिटी के कहने पर अपनी जमीन देखने पहुंची स्पेशल पुलिस अधिकारी नाजिया खान और उसके भाई को दबंगों ने सरियों से पीटा।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-gallantry-award-naziya-khan-beaten-up-over-land-dispute-1914509.html