इटावा: दो बहनों के चर्चित मर्डर का खुलासा, प्रेमी निकला दोनों का कातिल

2018-04-19 35

Police arrested lover and friends in Etawah sisters murder case

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा के थाना क्षेत्र बसरेहर के कैलामऊ में सोमवार को हुई 2 बहनों की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दोनों बहनों की हत्या करने बड़ी बहन संध्या का प्रेमी निकला। पुलिस ने बुधवार को प्रेमी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी बहन संध्या आरोपी विनीत जाटव से रिश्ता खत्म करना चाहती थी। आरोपी ने कॉल करके टॉयलेट के बहाने प्रेमिका को बुलाया था लेकिन छोटी बहन भी उसके साथ पहुंच गई।

संध्या से विनीत का प्रेम प्रसंग चल रहा था। संध्या विनीत जाटव से अपने संबंध धीरे-धीरे खत्म करने लगी थी और किसी दूसरे लड़के से सम्पर्क में आने लगी थी। इसकी जानकारी विनीत को हो गई। विनीत द्वारा अन्य लड़कों से मृतका के संबंधों का विरोध किया गया और संध्या से कई बार कहासुनी भी हुई। इसी के चलते प्रेमी विनीत ने संध्या को फोन करके खेत पर बुलाया था।

प्रेमी विनीत अपने तीन साथियों के साथ शराब पीकर खेत पर पहले से मौजूद था। संध्या अपनी छोटी बहन शालू के साथ शौच के बहाने खेत में मिलने गई। संध्या और प्रेमी विनीत में कहासुनी हो गई। कहासुनी होने के बाद अतिवीर, रंजीत ने संध्या को पकड़ लिया और प्रेमी विनीत ने मृतका संध्या को गोली मार दी । इस घटना की चश्मदीद गवाह छोटी बहन शालू थी, उसे भी गोली मार दी।

Videos similaires