Kolkata Knight Riders defeated Rajasthan Royals in the IPL match. Karthik got Rajasthan Royals skipper Ajinkya Rahane out like a superman and got his first break. This difficult stunt of Kartik is also being widely admired in the social media.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में करारी शिकस्त दी। कार्तिक ने बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे को सुपरमैन की तरह स्टम्प आउट कर टीम को पहला ब्रेक दिलाया। कार्तिक के इस मुश्किल स्टम्प की सोशल मीडिया में भी जमकर तारीफ हो रही है।