पठानकोट एयरबेस के पास सेना की वर्दी में तीन संदिग्ध दिखने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. तीनों संदिग्ध सेना की वर्दी में थे और उनके हाथ में हथियार औऱ बैग भी था. संदिग्धों ने मुस्कान अली नाम के शख्स से पहले आल्टो कार छीनी. उन्होंने आल्टो कार को गांव कोट भट्टियां में छोड़ दिया और फिर वहां से दूसरी कार में फरार हो गए. आशंका जताई गई है कि इन संदिग्धों की संख्या तीन से अधिक भी हो सकती है. संदिग्धों के पास फोल्ड होने वाली राइफल और अन्य हथियार भी हैं. पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं मिल पाया है. पठानकोट एयरबेस आतंकियों की हिट लिस्ट में रहा है इसलिए पुलिस सुरक्षा में कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती.