Up Police gives third degree torture to a man in Agra II यूपी पुलिस

2018-04-19 8

जगदीशपुरा पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है। चार पुलिस कर्मी कठघरे में है। एक युवक को थर्ड डिग्री दी गई है। जख्मी हालत में युवक बुधवार को एसएसपी के समक्ष पेश हुआ। वह बैठ नहीं पा रहा है। पुलिस ने उसकी खाल उधेड़ दी है। आरोप है कि घर से बुलाकर दस लाख रुपये की डिमांड की गई।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-up-police-beaten-man-as-animals-1912400.html