There has been an earthquake in Tamil Nadu politics. The National Secretary of the Bharatiya Janata Party has given a controversial statement. The statement has been given to DMK chief Karunanidhi and his daughter Kanimozhi. BJP leader H Raja has described Kanimozhi as the illegal child of M Karunanidhi. They have said this in a tweet. Seven have also mentioned the matter of governor of Tamilnadu.
तमिलनाडु की राजनीति में भूचाल आ गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने एक विवादास्पद बयान दिया है । बयान द्रमुक प्रमुख करुणानिधि और उनकी बेटी कनिमोझी को लेकर दिया गया है। भाजपा नेता एच राजा ने कनिमोझी को एम करुणानिधि की अवैध संतान बताया है। उन्होंने एक ट्वीट कर ये बात कही है। सात ही तमिलनाडू के गवर्नर की बात का भी जिक्र किया है ।