लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम में दुनिया के सामने रूबरू हो रहे हैं. कार्यक्रम में संबोधन करते समय पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे स्टेशन की कहानी उनकी अपनी कहानी है लेकिन रॉयल पैलेस में भारतीय प्रधानमंत्री का जाना सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों का सम्मान है. वहीं पीएम मोदी ने नोटबंदी के बारे में कहा कि नोटबंदी के बाद देश के सभी नागरिक ईमानदारी के लिए कष्ट झेलने को तैयार थे. अगर देश में लाखों समस्याएं हैं तो करोड़ों समाधान भी हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मैं गलतियां कर सकता हूं, लेकिन गलत इरादे से कभी गलती नहीं करूंगा. मैं आपके जैसा सामान्य नागरिक हूं.