यूपी के शाहजहांपुर से पति की हैवानियत का वीडियो वायरल, पत्नी को दुपट्टा से बांधकर मकान की छत के सहारे लटका दिया

2018-04-18 1

21वीं सदी में जब महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया जा रहा है, उसी सदी में आदिम सोच के साथ जी रहा है इंसान. दहेज के लिए पति से हैवान बने इंसान की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे देखकर गुस्सा आता है. यूपी में दहेज के दानव ने बेटे के सामने पत्नी को बांधकर लटका दिया और मोबाइल से वीडियो बनाकर ससुराल भेज दिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे को आपने सुन लिया.

Videos similaires