आरसीबी की इस हार के बाद विराट का ये चेहरा आप पहली बार देख रहे हैं. जिसमें जीत की जिद्द नजर नहीं आ रही. हार न मानने का जज्बा भी पहली बार चेहरे से गायब है. 201 रनों के साथ विराट ऑरेंज कैप के होल्डर तो बने. लेकिन हार से इतने हताश थे कि कैप सिर पर पहनने के लिए इंकार कर दिया.
आज का मैच है Kolkata Knight Riders (KKR) vs Rajasthan Royals (RR).