अपने सामने सात गोमती चक्र और महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें और सात तेल के दीपक लगाएं। यह सब एक ही थाली में करें और यह थाली अपने सामने रखें और शंख माला से इस मंत्र की 51 माला जप करें. मंत्र — ''हुं हुं हुं श्रीं श्रीं ब्रं ब्रं फट्''. अक्षय तृतीया के दिन ये उपाय करने से दुनिया का हर सुख मिलता है.