Banwarilal Purohit, 78-year-old governor of Tamil Nadu, has been caught in a big controversy. During a press conference, the Governor Banwarilal Purohit touch a cheek to the woman journalist. The woman journalist was asking a question to him, who, by avoiding, the governor sprayed his cheek without his consent. Now the ruckus has started. Everywhere the governor's power is getting.
तमिलनाडु के 78 वर्षीय राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने एक महिला पत्रकार का गाल सहला दिया। महिला पत्रकार उनसे कोई सवाल पूछ रही थी, जिसे टालते हुए राज्यपाल ने बिना उसकी सहमति के उसके गाल को सहला दिया। इसी बात को लेकर अब हंगामा शुरू हो गया है। हर जगह राज्यपाल की किरकिरी हो रही है।