IPL 2018: Virat Kohli winning match because of Anushka Sharma, say Trollers । वनइंडिया हिंदी

2018-04-18 50

11th season of the Indian Premier League i.e., the Royal Challengers Bangalore RCB's fate does not open to open. Bollywood actress and Virat's wife Anushka is in Mumbai these days, but she could not reach the stadium to watch the match. Virat won the same match so far, in which Anushka was present at the stadium. Since then the fans started saying that to win the RCB, call Anushka at the stadium.

इंडियन प्रीमियर लीग यानि कि आईपीएल के 11वें सीजन में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आरसीबी की किस्मत का ताला खुलने नहीं खुला । बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट की पत्नी अनुष्का इन दिनों मुंबई में ही हैं, लेकिन वो ये मैच देखने स्टेडियम नहीं पहुंच पाईं।विराट ने एक ही मैच अबतक जीता है जिसमें अनुष्का स्टेडियम में मौजूद थी । इसके बाद से फैन्स ने कहना शुरू कर दिया कि आरसीबी को जीतना है, तो अनुष्का को स्टेडियम में बुलाओ।