बागपत के एटीएम में नहीं निकल रहा कैश, बैंक कर्मचारी नहीं दे पा रहे कोई जवाब

2018-04-17 91

baghpat is suffering from cash crisis ATM's are empty there

देश इस समय कैश क्राइसिस के जूझ रहा है। कैश की दिक्कतें बागपत के लोगों को भी फेस करनी पड़ीं। बागपत के ज्यादातर एडीएम में यही दिक्कत रही। कई लोगों के जरूरी काम भी रुक गए। बैंक के अधिकारी और कर्मचारी एटीएम से पैसे ना निकलने का कोई सही जवाब ही नहीं दे पाए। बड़ौत के कई एटीएम का जायजा लिया तो वहां एटीएम के बाहर और अंदर खड़े लोग परेशान दिखे, क्योंकि वो कई एटीएम का चक्कर काटकर और वहां से निराश होकर इस उम्मीद में लौटे थे कि उन्हें पैसे मिल जाएंगे लेकिन ऐसा हो ना सका। सुबह से दोपहर तक एटीएम में यही दिक्कत चलती रही।

Videos similaires