Minor sisters shot dead in Etawah II इटावा में सगी बहनों की गोली मारकर हत्या

2018-04-17 1,822

इटावा में बसरेहर क्षेत्र में दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सोमवार देर शाम दोनों शौच के लिए घर से निकली थीं उसके बाद वापस घर नहीं पहुंची। घर वालों ने थाना को खबर दी और खुद भी दोनों को खोजना शुरू कर दिया। मंगलवार सुबह दोनों के शव साथ पाए जाने के बाद स्थानीय थाना पुलिस को फिर खबर दी गई।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-two-sisters-shot-at-etawah-1908746.html