A youth suicide bid in Lucknow after loss in bet on IPL
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आईपीएल में सट्टेबाजी के चक्कर में नवयुवक जान से हाथ धोते-धोते बचा है। लकड़ी मोहाल निवासी दवा व्यवसायी बादल कुमार जब शाम को घर लौटा तो देखा कि छोटा भाई राहुल कुमार उल्टियां कर रहा है। मामला संदिग्ध देख कर बादल राहुल को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा जहां उसका डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया।
हॉस्पिटल में काफी देर बाद राहुल कुमार को होश आया। उसने बताया कि वह आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी करता था और रविवार को उसने चेन्नई की टीम पर पांच हजार रुपए का सट्टा खेला था जो वह हार गया। सोमवार को सट्टेबाज को पैसे देने के दबाव में आकर राहुल ने जहर खाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया।