VIDEO: मनसे कार्यकर्ताओं का नाणर प्रोजेक्ट के दफ्तर में तोड़फोड़

2018-04-16 64

VIDEO: MNS workers vandalised Nanar Project office in Mumbai

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नाणर प्रोजेक्ट के मुंभई ऑफिस में तोड़फोड़ की। मनसे कार्यकर्ता ऑफिस में घुस गए और यहां रख सामानों को तोड़ दिया। इससे पहले रविवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था कि वो रत्नागिरी के नाणर ऑयल रिफाइनरी प्रोजेक्ट को शुरू नहीं होने देंगे। उनका कहना है कि इससे पर्यावरण को नुकसान होगा और आसपास के लोगों का जीवन दुभर हो जाएगा। ठाकरे कहा है कि वो चाहें तो चांद पर ये प्रोजेक्ट शुरू करें लेकिन नाणर में नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद उनके कार्यकर्ताओं ने आज प्रोजेक्ट दफ्तर में तोड़फोड़ की है।

शिवेसेना ने भी रत्नागिरी में पेट्रोलियम रिफायनरी करार का विरोध किया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए शिवसेना नाणार गांव में यह परियोजना शुरू नहीं होने देगी। बीते बुधवार को ही केंद्र सरकार ने सऊदी की सरकार से इस रिफायनरी के लिए करार किया है। इस करार के बाद इसका भारी विरोध भी शुरू हो गया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires