Daughter jumps off from terrace to save herself as father beats her up mercilessly in Alwar, district of Rajasthan.
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में एक पिता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यकीन मानिए देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पिता अपनी 12 साल की बेटी को चप्पलों से पीट रहा था। पिता की इस बेरहमी से बचने के लिए बेटी ने मकान की छत से कूद गई। घायल अवस्था में उसे नीमराना के सचखंड अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर है और रीढ़ की हड्डी का छल्ला भी टूट गया है। गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।