सोमवती अमावस्या स्नान पर हरिद्वार में देशभर से उमड़े लाखों श्रद्धालु, होटल-धर्मशालाएं फुल

2018-04-16 803

सोमवती अमावस्या पर्व पर हरिद्वार में आस्था का समुद्र उमड़ पड़ा है। हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। होटल और धर्मशालाएं फुल हो चुकी हैं। सुबह डीएम दीपक रावत ने हरकी पैड़ी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार में कड़े सुरक्षा इंतजाम हैं। वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। हाईवे पर जाम लग रहा है।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-somvati-amavasya-ganga-snan-haridwar-1907139.html