Abduction of husbands of dalit women in Kannauj
कन्नौज। दलितों पर अत्याचार को लेकर यूपी का माहौल गरमाया हुआ है। कन्नौज में भी इसी तरह इस मामले में भी पुलिस की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली जिसमें दलित महिलाएं न्याय पाने के लिए जब एसपी की चौखट पर पहुंचीं तो उनकी मुलाकात अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी से हो गयी। पीड़िताओं ने उनको देखते ही अपने उत्पीड़न की कहानी बतानी शुरू कर दी।
पीड़िता निर्मला के मुताबिक जब वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय कन्नौज आ रही थी तो रास्ते में ही जेएसआईटीएम डिग्री कालेज छिबरामऊ के प्रबन्धक हिमांशु सक्सेना, महिला के पति को अपनी गाड़ी में जबरन बैठाकर उठा ले गये। आरोप है कि प्रबंधक ने दोनों पीड़िताओं के पतियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा भी दर्ज करा दिया जिनको पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
आरोप है कि पुलिस भी दबंगो के दबाव में ही काम कर रही है जिससे गरीब दलित महिलाओं की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी।