Lady accused friend and other three for gang rape in Mau
मऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बाद मऊ जिले में भी एक गैंगरेप का मामला सामने आया है जिसके बाद पीड़िता न्याय के लिए दर दर भटक रही है। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़ित को दौड़ा रही है। यह मामला शहर कोतवाली के एक मोहल्ले का है जहां शादी का झांसा देकर कासिम उर्फ माजिद ने एक युवती के साथ बलात्कार किया और फिर 2 मार्च होली के दिन कासिम ने युवती को घुमाने के बहाने अपने दोस्त के घर ले गया जहा चार लोगों ने बारी - बारी से अपनी हवस का शिकार बनाया। इस घटना के बाद जब युवती की हालत गंभीर हुई तो कासिम ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से फरार हो गया।
पीड़िता ने बताया कि कोतवाली पुलिस मुझे बार-बार दौड़ा रही है इसलिए हमने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मै जिलाधिकारी और एसपी के कार्यालय पर तेल छिड़क कर अपने आपको आग के हवाले कर दूंगी।