Praveen Togadia exits from Vishva Hindu Parishad, targets PM Modi । वनइंडिया हिंदी

2018-04-16 25

There were speculations that Pravin Togadia was being extracted from the VHP. One day after Praveen Togadia left the Vishwa Hindu Parishad, that is the VHP. On Sunday, one day after leaving the VHP, Pravin Togadia hit a tick on the Modi government. Also, he said that the work of the Modi government is not coming.

ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि विहिप से प्रवीण तोगड़िया का निकाला जा रहा है। जिसके एक दिन बाद प्रवीण तोगड़िया ने विश्व हिंदू परिषद यानि कि विहिप को छोड़ दिया । विहिप को छोड़ने के एक दिन बाद रविवार को प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला । साथ ही कहा उन्हें मोदी सरकार के कार्य रास नहीं आ रहे है।