लिफ्ट देकर महिला मित्र के साथ यमुना एक्सप्रेस वे पर गैंगरेप, दो गिरफ्तार

2018-04-16 788

Two accused arrested in gang rape case on express way in Mathura

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के कृष्णा नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब गोकुल से विधायक पूरन प्रकाश के आवास के सामने एकाएक आयी पुलिस की कई गाड़ियों ने सड़क किनारे खड़ी होंडा सिटी सवार दो लोगों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों पर अपनी महिला मित्र के साथ लिफ्ट के बहाने गैंग रेप करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

पीड़िता ने डायल 100 पर सूचना दी कि दो लडकों ने नोएडा से कार में लिफ्ट के बहाने लाकर एक्स्प्रेस-वे पर उसके साथ बलात्कार किया और कृष्णा नगर में विपिन नर्सिंग होम के पास वह किसी बहाने से उतरी है। सूचना पर पीआरवी व चौकी कृष्णा नगर पुलिस द्धारा त्वरित कार्रवाई करते हुये पीड़िता की निशानदेही पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Videos similaires