जंगल में छिड़ी जमीन को लेकर जंग

2018-04-15 1

जब शेर से शेर भिड़ जाए और बाघ पर बाघ ही अटैक कर दे । तो सोचिए, जंगल में कैसी तस्वीर होगी ? एक-दूसरे को खदेड़ने की होड़ होती है और अपने इलाके को बचाने की कोशिश की जाती है । यही हुआ जंगल के खूंखार जानवरों के बीच हुई लड़ाई में । किस तरह बाघ-बाघ का और शेर-शेर का जानी-दुश्मन बन गया, ये हमारी रिपोर्ट में देखिए ।