उपाय - पति पत्नी गुरुवार का ब्रत रखें या इस दिन पीले वस्त्र पहने , पीली वस्तुओं का दान करे, पीला भोजन ही करे। संतान सुख के लिए स्त्री गेंहू के आटे की 2 मोटी लोई बनाकर उसमें भीगी चने की दाल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर नियमपूर्वक गाय को खिलाएं,लेकिन याद रखिए डॉक्टर से इलाज करते रहें उसमे कोई कोताही ना बरतें.