उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां अपराध पर काबू पाने के लिए ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर झांसी में एक हिस्ट्रीशीटर और पुलिस अधिकारी के बीच की बातचीत के ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से खाकी और गुंडों के बीच साठगांठ का पर्दाफाश हुआ है।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-sho-said-while-speaking-with-dabang-in-jhansi-if-encounter-is-to-be-avoided-then-manage-bjp-leaders-1905146.html