लखनऊ : इंटर के छात्र की बेरहमी से पिटाई, घाव बयां कर रहे दरिंदगी की कहानी

2018-04-14 25

lucknow intermediate student beaten by some other boys in hussainganj

मामला लखनऊ के थाना हुसैनगंज इलाके का है जहां इंटमीडिएट में पढ़ने वाले छात्र शुभम पांडेय की बेरहमी से पिटाई कर दी। एक साथ आए कई लड़कों ने उसे काफी देर तक पीटा जिससे उसका सिर फट गया। छात्र उदयगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए। पुलिस शुभम की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने मामले को जल्द सुलझाकर आरोपियों की गिरफ्तारी का वादा किया है हालांकि इससे ये तो साफ हो जाता है कि राजधानी लखनऊ में दबंगों की दबंगई इस कदर हावी है। दबंगों के अंदर पुलिस का बिल्कुल भी खौंफ नहीं है।

Videos similaires