Kathua Case: BJP Minister Chaudhary Lal Singh & Chandra Prakash Ganga ने दिया Resign ।वनइंडिया हिंदी

2018-04-14 121

Politics is hot in the Kathua case. Meanwhile, two BJP ministers surrounded by allegations have resigned. Industry Minister Chandra Prakash Ganga and Forest Minister Chaudhary Lal Singh submitted the resignation of the party's state president. Let the two ministers participate in the rally taken out on March 1 to save the accused in the Kathua incident.

कठुआ मामले में राजनीति गरमाई हुई है । इस बीच में आरोपों से घिरे बीजेपी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है । उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा तथा वन मंत्री चौधरी लाल सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया । बता दें कि दोनों मंत्रियों ने कठुआ कांड में आरोपियों की बचाने के लिए 1 मार्च को निकाली गई रैली में हिस्सा लिया था ।