CBI has arrested accused MLA Kuldeep Sengar of Unnao case. When the CBI got the order for investigation, he had detained BJP legislator Kuldeep H. Sengar in the early hours on Friday. He has been arrested in the night after a long questioning. At the same time tell you that a total of four policemen including an inspector have been arrested for their negligence.
उन्नाव मामले की सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है । सीबीआई को जांच के आदेशऱ मिलते ही उसने शुक्रवार को तड़के BJP विधायक कुलदीप ह सेंगर को हिरासत में ले लिया था. दिनभर की कड़ी पूछताछ के बाद रात में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आपको बता दे कि एक इंस्पेक्टर सहित कुल चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है.