The whole nation is shocked by the painful tales of the Kathua issue. The same thing is now being revealed that the Supreme Court can take cognizance in this matter automatically. A group of attorneys in the Supreme Court have requested the Chief Justice of India Deepak Mishra in the Supreme Court for conduct of kathua's lawyers, and a PIL can be filed in this regard.
कठुआ मामले की दर्दभरी दास्तां से पूरा देश स्तब्ध है । वही अब ये बात सामने आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में स्वतः ही संज्ञान ले सकता है। सुप्रीम कोर्ट में वकीलों के एक समूह ने कठुआ के वकीलों के आचरण के लिए सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा से अनुरोध किया है और इस संबंध में जनहित याचिका दायर की जा सकती है।