Kathua case में Mehbooba Mufti के भाई ने कहा BJP-PDP है Kathua case में बराबर की जिम्मेदार ।वनइंडिया

2018-04-13 1

A poignant incident was executed in the Kathua of Jammu and Kashmir with 8 years of innocence. Since this incident, the state government is constantly facing the anger of the country. In the same sequence, Chief Minister Mahbuba Mufti's brother also attacked the BJP-PDP government in the state. In the Jammu and Kashmir government, Tourism Minister Tasaduk Mufti said that BJP-PDP are both partners in what happened in Kathua.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की मासूम के साथ एक मार्मिक घटना को अंजाम दिया गया । इस घटना के बाद से लगातार राज्य सरकार देश के गुस्से का सामना कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई ने भी अब प्रदेश में भाजपा- पीडीपी सरकार पर हमला बोला है। जम्मू कश्मीर सरकार में पर्यटन मंत्री तसादुक मुफ्ती ने कहा कि कठुआ में जो हुआ उसमे भाजपा-पीडीपी दोनों साथी हैं ।