कठुआ केस SC पंहुचा; SC कोर्ट ने याचिका दाखिल करने को कहा, आसिफा के परिवार के वकील को मिली धमकी
2018-04-13 2
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कठुआ गैंगरेप मामला. एक वकील ने जम्मू बार काउंसिल को आदेश देने की मांग की जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पहले याचिका दाखिल कीजिए. दरअसल पीड़ित के वकील को बार काउंसिल की तरफ से धमकी दी जा रही है.