Children go to school on the shoulder
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली डीह विकास क्षेत्र में एक ऐसा गांव है जहां आजादी के 70 साल पूरे होने के बाद भी गोड़ियन और पूरे पासी गांवों को जोड़ने वाली सड़क आजतक नहीं बनी है। लोगों को ही नहीं बच्चों को भी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए नदी के बीच में से होकर गुजरना पड़ता है। बता दें कि गांव के लोग व ग्राम प्रधान ब्लॉक से लेकर जिलाधिकारी, विधायक और सांसद तक सब से अपनी गुहार लगा चुके है। लेकिन 70 साल बाद भी एक पुल का निर्माण नहीं हो पाया है।