Unnao Case में पीड़िता ने बयां किया दर्द, UP में नहीं मिल रहा न्याय, Delhi transfer हो case।वनइंडिया

2018-04-13 126

Unnao case, the victim's father had died in jail. From then on, the matter of arrest of the accused MLA was further increased. And now finally the MLA's arrest has been done. In the case, the victim said that she wants that strict action should be taken against the legislator. At the same time the victim said that they do not see justice here. Therefore, the case should be transferred to Delhi.

उन्नाव मामले में पीड़िता के पिता की जेल में मौत हो गई थी । तभी से आरोपी विधायाक की गिरफ्तारी की बात और ज्यादा बढ़ गई थी । और अब आखिरकार विधायक की गिरफ्तारी हो गई है। वहीं मामले में पीड़िता ने कहा कि वह चाहती है कि विधायक के खिलाफ सख्त कारवाई हो । साथ ही पीड़िता ने कहा कि उन्हें यहां पर न्याय मिलता नहीं दिख रहा है। इसलिए केस को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाये।