Congress President Rahul Gandhi arrived at 12.00 a candle march at India Gate. During this time, his sister Priyanka Gandhi and her husband, Robert Vadra, also reached this march in March. Congress President Rahul Gandhi said that the women of the country are afraid to come out and in such a way, Prime Minister Narendra Modi should start work on 'Save the daughter'.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रात 12 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च करने पहुंचे. इस दौरान राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी और उनके पति रोबॉर्ट वाड्रा भी इस मार्च में पहुंचीं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश की महिलाएं बाहर निकलने से डरती हैं और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बेटी बचाओ' का काम शुरू कर देना चाहिए।