Gautam Gambhir slams Modi Government over Unnao and Kathua case । वनइंडिया हिंदी

2018-04-12 54

Recently, incidents of rape have increased in our country. At present, Jammu's Kathua and Unnao have shaken the country. Everyone is condemning both of these cases. In this case, Gautam Gambhir has also expressed concern, and directly put questions on the Modi government. And has given the Modi government an open challenge.

हाल ही हमारे देश में रेप की घटनाओं में खासा इजाफा हुआ है। फिलहाल तो जम्मू के कठुआ और उन्नाव के मामले ने देश को हिला कर रख दिया है। हर कोई इन दोनों मामलों की निंदा कर रहा है। इसी मामले में गौतम गंभीर ने भी चिंता व्यक्त की है , और सीधे तौर पर सवाल मोदी सरकार पर खड़े कर दिए है। और मोदी सरकार को खुले आम चुनौती दे डाली है।