IPL 2018: Mayanti Langer smiles after seeing Brett lee's Six Packs । वनइंडिया हिंदी

2018-04-12 3

Social media's Favorite Mayanti Langer is once again in the discussion. This time, not her looks, but his smile has won the hearts of people on social media. This time, the IPL is also hosted by journalist and TV presenter Jayanti Langer. Recently after seeing brett lee, Mayanti Langer smiled at the IPL while hosting the IPL, this thing immediately became viral on social media.

सोशल मीडिया की फेवरेट मयंती लैंगर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनके लुक्स ने नहीं, बल्कि उनकी मुस्कुराहट ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। इस बार आईपीएल को जर्नलिस्ट और टीवी प्रेजेंटक मयंती लैंगर भी होस्ट कर रही हैं। हाल ही में जब IPL होस्ट करते वक्त मयंती ब्रेट ली को देख मुस्कुरा पड़ीं, तो ये बात तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।