BJP leader's controversial statement has started coming out. Recently, in the Rajasthan government, BJP MLA Banwari Lal Singhal is in the discussion about his controversial statement. He said that most people of the Meo Muslim community are criminals so he will never ask them to vote. Along with this, the MLA also accused meo Muslims of love jihad.
भाजपा नेताओं की तरफ से एक के बाद एक विवादित बयान सामने आने लगे है । हाल ही में राजस्थान सरकार में भाजपा विधायक बनवारी लाल सिंघल अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि मेओ मुस्लिम समुदाय के अधिकतर लोग अपराधी हैं लिहाजा वह उनसे कभी भी वोट नहीं मागेंगे। साथ ही विधायक ने मेओ मुसलमानों पर लव जिहाद का भी आरोप लगाया है।